झारखण्ड

ऊपरघाट में शांति पूर्वक मना मोहर्रम

Share now

उमेश, ऊपरघाट

उपरघाट के सभी मुस्लिम अखाड़ों पर शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम बरई पंचायत के जुरामना अखाड़े में कुल छः ताजिये का मिलन किया गया.  बनकटवा,लहिया, हरलाडीह, परसाबेड़ा, नारायणपुर, गोंदलीलिगोड़ा वंही पलामू , बरई , एवं पेंक के अखाड़े में  ताजिया के साथ हज़ारों की तादाद में ग्रामीण अखाड़े में पहुच कर मेला में तबदील हुवे साथ ही अखाड़े में दोनों समुदायों के गणमान्य एवं सामाज सेवियों ने अखाड़े में पहुंच कर एकता व सौहार्द का परिचय देते हुए शांति पूर्वक मोहर्रम तैवहार का समापन किया गया। वहीं, अखाड़े में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल कर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया वंही इस्लामिक महीने की नई सुरुवात से मुस्लिम समुदाय में हर्षोल्लास देखा गया वंही मोहर्रम के मौके पर एवं अखाड़े में पहुंचे।

पेंक थाना के ए एस आई उमेश कुमार , सीपीआई डुमरी विधानसभा प्रभारी नुनुचन्द महतो,उपमुखिया जगरनाथ महतो,समाज सेवी साहबान अंसारी क़ुतुब,मुख्तार,जलाल, जमीर,इबरार,मोसिम,खालिद,जावेद डब्लु ,गुलाम,मतिम,मासूम, जुबेर,साजिद,मंजूर, सहबुदीन,  जगरनाथ महतो,मनोज मिस्त्री,अजीज,आदिल, खादिम  उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *