पंजाब

तिवारी के आंदोलन पर भी नहीं जागे अफसर, अब नेशनल हाईवे बन गया दरिया

Share now

जालंधर : पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण नैशनल हाईवे पर जलभराव की हालात पैदा हो गई है जिसे यहां कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है बरसाती पानी की निकासी के लिए हाईवे द्वारा बनाए गए ड्रेन के जाम होने से आस पास के इलाकों में पानी घुस गया है जिसे लोग परेशान हैं. जालंधर अमृतसर नैशनल हाईवे पर फोकल पॉइंट के पास पानी जमा हो गया है जिसके कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है । इस समस्या को लगातार नेताओ व अफ़सर तक पहुचाने वाले युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि वह पिछले एक साल से इस समस्या को लेकर काफी परेशान है उन्होंने इस समस्या की शिकायत सांसद संतोख सिंह चौधरी ,विधायक बावा हैनरी ,डीसी वरिंदर शर्मा ,नैशनल हाईवे दिल्ली ऑफिस ,केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ,नैशनल हाईवे अम्बला दफ्तर में शिकायत की मगर उसके बाद भी नैशनल हाईवे ,नेता वह अफसर कुंभकर्ण की नीद से सो रहे है कोई बार शिकायत करने के बाद जब सुनवाई नहीं होई तब उन्होंने सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर पर कूड़े की रेहड़ी खड़ी करके विरोध प्रदशन किया जिसके बाद हाईवे के ड्रेन की सफाई कार्रवाई गई मगर खास बात यह है कि जब ड्रेन को किसी सिवरेज के साथ ही जोड़ा नहीं गया तो पानी कैसे निकलेगा ? तिवारी ने कहा कि हाईवे को बनाते समय नेता व अफसर की मिली भगत से ड्रेन के निर्माण में जनता के पैसे को बेफ़िज़ूल इस्तेमाल किया गया और पैसे अपनी जेब में डाल लिये गये जिसका नतीजा आज हम सब को भुगतना पड़ रहा है. हाईवे पर पानी खड़ा हो जाता है जिसके कारण सड़कें टूट जाती हैं  और दिन प्रतिदिन यह कोई न कोई दुर्घटना होती है मगर फिर भी नेता वह अफसर कोई सुने को तैयार नहीं । तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द ही इस समस्या को हल नहीं किया गया तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *