झारखण्ड

प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

Share now

बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि
बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी फुटबाॅल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ। टुर्नामेंट के संघर्ष पूर्ण उद्घाटन मैच में गोबिंदपुर एफ पंचायत टीम ने आरमो एकादश को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इससे पूर्व स्थानीय गिरीडीह सांसद रविंदर कुमार पांडेय, जिप सदस्य भरत यादव, बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री रविंद्र मिश्रा व भाजपा प्रखंडध्यक्ष संजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मार किया।

इधर, उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार खेल का विकास लिए पंचायत स्तर कमल क्लब का गठन किया गया है। झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है। क्लब के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का बीड़ा सरकार उठायी है। प्रखंड स्तर की विजेता टीम को जिला स्तर पर, उसके बाद राज्य स्तर पर खेलाया जायेगा। सांसद ने कहा कि पहले फुटबाॅल खेल उपेक्षित था। लेकिन अब इसे बढाया देने के लिए सरकार पंचायत स्तर पर एक प्लेटफाॅर्म बनाया है। बेहतर करने वाले खिलाडियों को हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कपिलदेव गांधी, मुखिया श्याम बिहारी सिंह, गोपाल रजक, मणीराम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रदेव घांसी, महबुब आलम सहित बहुत से खेलप्रेमी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *