पंजाब

किशनलाल को फंसाने के चक्कर में खुद नप गए थानेदार, डीसीपी बोले-नहीं साबित हुए किशनलाल पर लगाए गए आरोप

Share now

जालंधर : शुक्रवार को पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान कला संस्कृति प्रकोष्ठ किशनलाल शर्मा पर जातिसूचक शब्द बोलने वाले थानेदार बलजीत सिंह पर डीसीपी गुरमीत सिंह की पर विभागीय कार्रवाई व थाना रामामंडी से रवानगी की गाज गिरी | आज इस मामले को लेकर गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले मे जो जांच की है उसमें थानेदार बलजीत सिंह के किशनलाल शर्मा पर लगाए आरोप साबित नहीं होते हैं और इस मामले में दोनों पक्षों में जो ग़लतफहमी थी उसे दूर करवा दिया गया है| डीसीपी ने कहा पीड़ित नाबालिग बच्चे उसकी माता रजनी रानी के साथ पुलिस को पूरी हमदर्दी है बहुत जल्द उसके पिता सचिन कुमार पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे| इस मामले को लेकर बाद दोपहर पीड़ित परिवार किशनलाल शर्मा के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में डीसीपी गुरमीत सिंह,एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह व एसएचओ सुखजीत सिंह से मिले जहां पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा| इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा समाज के दुःख को अपना दुःख समज निस्वार्थ होकर गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई सदैव जारी रहेगी मेरी किसी नेता किसी पुलिस अधिकारी के साथ निजी रंजिश नहीं है|

इसलिए हमने सदैव समाजहित राष्ट्रहित में कार्य करने वाले नेताओ एवं अधिकारियो का सदैव समर्थन किया है परन्तु हमेशा नशा तस्करी भ्र्ष्टाचार को सरक्षण देने वाले अधिकारियो एवं नेताओ के खिलाफ डंके की चोट पर आवाज़ बुलंद की है |शर्मा ने डीसीपी गुरमीत सिंह का धन्यवाद कर कहा की डीसीपी ने सच्च सामने लाकर जनता के विश्वास को मजबूत बनाया है| इस मोके पंजाब भाजपा के कार्यकारणी सदस्य अशोक गाँधी,मंडल भाजपा प्रधान डॉ विनीत शर्मा,मंडल प्रधान राजिंदर शर्मा,युवा भाजपा प्रधान संजीव मनी,बाबा दविंदर कलेर,तजिंदर वालिया,अश्वनी अटवाल ,बंटी अटवाल,चन्दन भनोट,रणवीर नन्ना,जसविंदर सिंह,अजमेर सिंह बादल,नरिंदर सिंह,प्रदीप कुमार,जसवीर सिंह,संतोख सिंह,सरवन कुमार,ममता रानी.जसबीर कौर,नवीन भल्ला आदि उपस्थित थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *