पंजाब

कांग्रेस नेता संजय सहगल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र, पारदर्शी शासन के लिए ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल शुरू करे सरकार

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल के सीनियर वाइस चेयरमैन संजय सहगल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखकर ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल शुरू करने की मांग की है.
संजय सहगल ने पत्र में लिखा है कि जनता पारदर्शी शासन व्यवस्था मुहैया कराना कांग्रेस सरकार का मुख्य एजेंडा रहा है. इसे बरकरार रखने के लिए यह जरूरी है कि जनता को सरकार की हर छोटी बड़ी योजना और कार्यों की सटीक जानकारी मिले. ऐसे में सरकार को एक ऐसे आरटीआई वेब पोर्टल की शुरुआत करनी चाहिए जहां कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन आरटीआई एप्लिकेशन फाइल कर सके और प्रदेश सूचना आयोग में भी अपील कर सके. इस उन लोगों को भी फायदा होगा जो दूर विदेशों में रोजी की तलाश में रह रहे हैं और वतन से बहुत दूर हैं. साथ ही आरटीआई एप्लिकेशन के लिए लिये जाने वाले शुल्क के लिए भी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मुहैया कराई जाए. ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से लिया जा सकता है. ऐसी सुविधा केंद्र सरकार की 431 जन इकाइयां मुहैया करवा रही हैं. पंजाब सरकार को भी अपने हर डिपार्टमैंट में ऐसी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. इसके लिए सॉफ्टवेयर आदि से संबंधित राष्ट्रीय सूचना केंद्र से आवश्यक तकनीकि सहयोग भी मांगा जा सकता है. अगर सरकार यह सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया कराती है तो इससे पंजाब सरकार को अपनी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने में आसानी होगी और जनता को भी उसका अधिकार आसानी से मिल सकेगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *