सोहना, संजय राघव
दीपावली के पर्व पर गांव घामडोज के प्राचीन देवी मंदिर से जेवरात चुराने वाले शातिर चोरों को भोंडसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl आरोपी गांव गढ़ी के जंगलो में छुपे हुए थे l पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात व इस्तेमाल की गई इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है lपुलिस ने आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया lतीनों ही आरोपी गांव अलीपुर के रहने वाले हैं व ओला टैक्सी चलाते हैं lचोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी lजिससे पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोहना के समीपवर्ती गांव घामडोज में दीपावली के मौके पर जब लोग दिवाली मना रहे थे उस दौरान गांव अलीपुर के तीन युवको ओमबीर, राहुल,रोहित ने गांव घामडोज के देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया l आरोपियों ने मंदिर से सोने चांदी के लाखों रुपए जेवरात चुरा लिया lसुबह के समय जेवरात नहीं मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया lवहां लगे सीसी फुटेज को खंगाला गया जिसमें तीनों आरोपी चोरी करते दिखाई दिए l.इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया व पुलिस ने उन्हें गांव ग़ढी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया l जहां पर वह वारदात के बाद छुपे हुए थे l एसआई अब्दुल ने बताया कि पुलिस ने मौके से इस वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया lतीनों आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowसोहना, संजय राघव वीरवार को सोहना में भीषण अग्निकांड फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर सैकड़ों लोग सोहना ए सीपी से मिले lलोगों ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने कि एक शिकायत दीl वही गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी कि अगर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक […]
Share nowसोहना, संजय राघव राष्ट्रीय पोषण दिवस के तत्वाधान आयुष कैंप का आयोजन सोहनाे के नागरिक अस्पताल में किया गयाl इस मौके पर आए प्रमुख चिकित्सा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की आवश्यक निर्देश दिएl कैप में 100 से अधिक मरीज ने अपना चेकअप कराया कैम्प में अधिकतर महिला मरीजमें खून की कमी पाई गईl […]
Share nowसोहना, संजय राघव सोहना में एक बार फिर परिषद की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है परिषद की लापरवाही के कारण सोहना के सरकारी स्कूल में सीवर व बरसात का पानी जमा हो गयाl जिस कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पडा lस्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही […]