पंजाब

….गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं

Share now

विद्या भारती पंजाब ने पुलवामा के शहीदों को किया नमन
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
एक तरफ जब पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे के रूप में प्यार का त्योहार मना रही थी वहीं दूसरी ओर पुलवामा के शहीद वतन से मोहब्बत की कीमत चुका रहे थे. वतन से उन्हें इतनी मोहब्बत थी कि वो हंसते हंसते अपनी जान पर खेल गए. पुलवामा के वो वीर जवान इतिहास के पन्नों पर अपनी शहादत अमर कर गए. ऐसे ही वीर शहीदों की वतन से मोहब्बत को विद्या भारती पंजाब ने पहली वर्षगांठ पर नमन किया है. उस वक्त जब ट्विटर पर वैलेंटाइन डे ट्रेंड कर रहा है, विद्या भारती पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल से इन वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए लिखा है-
“तुम्हारे शौर्य के गीत कर्कश शोर में खोए नहीं
गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं”
#पुलवामा के 44 शहीदों को विद्या भारती पंजाब द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि”


निश्चित तौर पर इस कर्कश शोर में भी विद्या भारती पंजाब ने उन शहीदों के शौर्य गीत को खोने नहीं दिया. वैलेंटाइन डे के शोर के बावजूद शहीदों को जिस तरह से याद किया जा रहा है वह निश्चित तौर पर नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श होना चाहिए. विद्या भारती पंजाब के यही संस्कार उसके स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में देखने को भी मिलते हैं. शिक्षा के साथ राष्ट्र भक्ति की इस लौ को जलाए रखना सिर्फ एक विद्या भारती पंजाब जैसे संगठन की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि देश और समाज को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है.
बता दें कि पुलवामा में एक साल पहले हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर हिन्दुस्तान ने उन शहीदों की शहादत का बदला लिया था.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *