चंडीगढ़, एजेंसी
सोशल मीडिया कई बार दो दिलों को मिलाने का माध्यम बन चुका है लेकिन कई बार मासूम लड़कियों को इसकी वजह से अपनी आबरू भी गंवानी पड़ी है. ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंतर्गत पड़ते एक छोटे से कस्बे कुटलैहड़ की एक युवती के साथ. उसे यकीन था कि वॉट्सएप के जरिए जो सपनों का राजकुमार उसे मिला है वो उसे पलकों पर बिठाकर रखेगा. यही वजह थी कि उसने चंबा जिले के सिहुंता कस्बे के रहने वाले एक युवक को अपना सब कुछ सौंप दिया लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वो सपनों का राजकुमार समझ रही है वो वासना का पुजारी निकलेगा.
अब युवती ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
युवती ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी वॉट्सएप के माध्यम से आरोपी से दोस्ती हो गई. कुछ दिन चैटिंग करने के बाद आरोपी उसे ऊना-नंगल मार्ग पर बहडाला कस्बे के समीप एक होटल में ले गया। वहां पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही उसकी अश्लील फोटो और एमएमस बनाए। इसके बाद उसी एमएमएस और फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने लगा. फिर कभी चंडीगढ़ तो कभी धर्मशाला ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर उसे अमृतसर बुलाने लगा. वह नहीं गई तो आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिया. महिला थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
Facebook Comments