विचार

राख में भी चिंगारी ढूंढ लायो, यही जीत की रीत है…

Share now

हालात खराब हों तो जरा
समझदारी दिखलाइये।
राह में हों पत्थर तो जरा आप
जोरदारी लगाइये।।
पर हार हो सामने तो भी हार
को मानना नहीं।
कोशिश करके राख में से
चिंगारी ढूंढ लाइये।।

डूबते को तिनका भी किनारा
बन जाता है।
तेरी सोच से ही जीत का
सहारा बन जाता है।।
कपड़ों में नहीं किरदार से
महक आनी चाहिये।
मत हारो मन एक टूट से चाहो
तो दुबारा बन जाता है।।

कभी नीम नमक तो कभी है
शहद सी जिन्दगी।
हर हाल में चलना जान लो कि
रहट सी जिन्दगी।।
सीने में आग और मन मस्तिष्क
में हो वास शांति का ।।
बस जीत के लिए होनी चाहिये
चहक सी जिन्दगी।।

हर अनुभव से सीखें हम तो जीत
है यह जिन्दगी।
हर काम में लें आनन्द तो गीत
सी है ये जिन्दगी।।
हर त्रुटि ही हमारी है शिक्षक
जीवन की सबसे बड़ी।
मत बोझ समझो इसको कि मीत
है यह जिन्दगी।

-एस के कपूर “श्री हंस’
मोबाइल नंबर9897071046
8218685464

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *