नीरज सिसौदिया, बरेली
जिस सामान को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं वह भी हमारे बहुत काम आ सकता है, बस जरूरत होती है उसके सही इस्तेमाल की. कुछ ऐसा ही संदेश उन प्रतिभागियों ने दिया जो बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता का हिस्सा बने और वेस्ट मैटीरियल से इतनी खूबसूरत चीजें बना डाली जो वाकई हैरान करने वाली हैं. किसी ने सजावट की वस्तुएं बनाई तो किसी ने दैनिक उपयोग का सामान.
प्रतियोगिता के आयोजक और समूह नियंत्रक एसके कपूर, एनएस अग्रवाल और एस के सिन्हा थे.
एसके कपूर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर हेल्थ इज वेल्थ एवं सीनियर सिटीजन समूह के तत्वावधान में बेकार और अनुपयोगी सामान से हैंडीक्राफ्ट, आर्ट और उपयोगी वस्तुएं बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता को बेस्ट फ्रॉम वेेस्ट रचनात्मक और क्रियात्मक प्रतियोगिता का नाम दिया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रविष्टियां प्रेषित की हैं.
पचास से अधिक लोगों ने अपनी प्रविष्टियां प्रेषित की हैं जिनमें सभी एक से बढ़कर एक हैं. इनमें से बेस्ट प्रविष्टि को चुनना आसान नहीं है. इसलिए कई प्रविष्टियां चयनित की गई हैं. इनमें रुचिका, प्रणव बेदी और तनीशा सक्सेना की कृतियां बेहद खूबसूरत थीं जिन्हें चयनित कर लिया गया है.