झारखण्ड

गिरीडीह सांसद पहुंचे विद्युत नगरी, सुनी समस्याएं, किए पौधरोपण, कहा- राज्य में 37 फीसदी वैक्सीन बर्बाद, सिस्टम में गड़बड़ी

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन 
कोरोना काल के दूसरी लहर में पहली बार गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र में रविवार को बोकारो थर्मल में दिखे। यहां पर गोविंदपुर में बिजली और पानी की समस्या से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया। इस सांसद ने डीवीसी और सीसीएल प्रबंधन से बातकर समस्या समाधान करने की बात कही। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सिस्टम में गड़बड़ी के कारण सबसे से ज्यादा 37 फीसदी यहां का वैक्सिन बर्बाद हो गया। कोविड को लेकर केंद्र सरकार की भुमिका बहुत सराहनीय रहीं। झारखंड में संक्रमण में अभी कमी नहीं हुई है, इसलिए सचेत रहने की जरूरत हैै। राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम में जोड़ना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के साथ इनकी भुमिका अहम साबित होगी। कहा कि राज्य सरकार को तीसरे लहर की तैयारी करनी चाहिए। ताकि यहां के बच्चे संक्रमित होने से बच सकें। ऐसे भी यहां चिकित्सकों की कमी है। इस मामलें में सरकार और स्वास्थ्य विभाग से कई बार बात भी किए है। कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए दो साल का सांसद फंड का दस करोड़ रूपए पीएम कोष में जमा कर दिए और एक साल वेतन का 30 फीसदी भी पीएम केयर फंड में जमा किए हैं। इस मौके पर प्रखंडध्यक्ष मंजुर आलम, मिसरीलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो, जितेंद्र यादव, लालमोहन तुरी, सुरेश महतो, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जालेश्वर महतो, नरेश महतो, सागर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। इसके बाद आवासीय कार्यालय में पौधारोपन किए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *