हरियाणा

श्रीराम फाइनेंस के कार्यालय में लगी भीषण आग, पढ़ें क्या-क्या हुआ राख?

Share now

संजय राघव, सोहना 

राघव वाटिका के समीप बने श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई ।फाइनेंस का कार्यालय तीसरी मंजिल पर था। जैसे ही आग की भनक आसपास के लोगों को पड़ी लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ीयो ने 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया वरना इस इमारत में बैंक व फाइनेंस के ऑफिस भी थे। आग का कारण बैटरी फ़टना बताया जा रहा है ।हालांकि इसमें कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं किया गया है.

बुधवार दोपहर के समय राघव वाटिका के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्रीराम फाइनेंस की कार्यालय में आग लग गई आग लगने के बाद कार्यालय मौजूद कर्मचारी बाहर आकर खड़े हुए ।बताया जा रहा है कि बैटरी के कारण कार्यालय में आग लग गई। आग ने जल्दी बड़ा रूप धारण कर लिया । इमारत में धुआं भर जाने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें होने लगी ।कार्यालय में जब फायर कर्मचारी घुसे उन का दम घुटने लगा फायर कर्मचारियों ने पीछे जंगले में जाकर उसे तोड़ कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया । फायर मैन सुपरवाइजर उमेश ने बताया कि इस इमारत में निच ली मंजिल पर यूनियन बैंक का ऑफिस था।वहीं अन्य दो मंजिल पर श्रीराम फाइनेंस का ऑफिस है ।आग पर काबू पाए जाने के बाद एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।वही अभी इसमें आकलन लगाया जा रहा है कि 1 में कितना नुकसान हुआ है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *