यूपी

चार दशक से स्कूल संचालकों के हितों के लिए संघर्ष कर रही समिति : जगदीश चंद्र सक्सेना

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने जिला पदाधिकारियों अरविन्द गौड़, छत्तर पाल गंगवार, नरेश गंगवार के साथ नवाबगंज , भदपुरा व रिठौरा का दौरा किया. नवाबगंज में वरिष्ठ पत्रकार अनूप गुप्ता के कार्यालय में, भदपुरा में के के शर्मा के निवास तथा रिठौरा में एक होटल में स्कूल संचालकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने समिति की अभी तक उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि समिति चार दशकों से स्कूल संचालकों के हितों के लिए संघर्षरत है।
पदाधिकारियों के के शर्मा, अमित गंगवार, अनूप गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नवाबगंज, भदपुरा व बिथरी चैनपुर में नव गठित बेसिक शिक्षा कल्याण समिति को कदम नहीं रखने दिया जायेगा। इस पर श्री सक्सेना ने कहा कि हमें नवगठित समिति पर ध्यान न देकर पूर्ववत स्कूल संचालकों के हितार्थ कार्य करते रहना चाहिए। ‌पूर्व की भांति स्कूल संचालक हमारे साथ हैं और हमारे साथ ही रहेंगे.
स्कूल संचालकों रनबीर सिंह, लालता प्रसाद व सी पी गंगवार ने अपील की कि मार्च बीस से बन्द पड़े स्कूलों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु समिति ठोस कार्यवाही करे।
बरेली से नबावगंज पहुंचे जगदीश चन्द्र सक्सेना, अरविंद गौड़, छत्तर पाल गंगवार व नरेश गंगवार का ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रज्ञा गंगवार ने शाल उढ़ा कर व बुके भेंट कर स्वागत किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *