देश

प्रधानमंत्री कल कोलकाता में करेंगे चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिच्यूट के दूसरे परिसर का उद्घाटन

Share now

संवाददाता

नई दिल्ली/कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिच्चूट (सीएनसीआई) का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

उल्लेखनीय है कि संस्थान के दूसरे परिसर को प्रधानमंत्री के इच्छानुसार निर्माण किया गया जिससे कि देश का कोई क्षेत्र स्वास्थ्य की सुविधाओं से वंचित नहीं रह पाए। मौजूदा समय में सीएनसीआई में मरीजों की काफी भीड़ है, इससे निजात देने के लिए संस्थान का विस्तारीकरण किया गया है।

संस्थान के दूसरे परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी सिर्फ 25 फीसदी की है। यानी केंद्र सरकार ने इसमें 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। परिसर में 460 बेड के अस्पताल का भी निर्माण किया गया है। अस्पताल को न्यूक्लियर मेडिसीन, एमआरआई (टेसला), सीटी स्कैनर, रेडियोन्यूक्लिआइड थैरेपी यूनिट, इंडोस्कोपी सुट, मॉडर्न ब्रैकीथैरेपी यूनिट आदि से भी लैस किया गया है। साथ ही अस्पताल में कैंसर से संबंधित रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए साजो सामान भी उपलब्ध करवाया गया है जिससे कि देश के उत्तर पूर्व में रहने वाले लोगों को कैंसर से निजात दिलाया जा सके।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *