पंजाब

शहनाई पैलेस रोड पर बज गया बाजा, पारस एस्टेट में अवैध कोठियों पर कसा शिकंजा, गाखल में अवैध कॉलोनी पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें जालंधर में चल रहे अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के काले खेल की कहानी

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर नगर निगम के दायरे में आने वाले इलाकों में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों का काला खेल तेजी से चल रहा है। इस पर अब नगर निगम ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली हैं। खासतौर पर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में एटीपी सुखदेव वशिष्ठ द्वारा पदभार संभालने के बाद से लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने शहनाई पैलेस रोड पर अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिया। एक अवैध कॉलोनी को नोटिस दिया। अवैध कॉमर्शियल निर्माण को ध्वस्त किया और अवैध रूप से बनाई जा रही कई कोठियों और दुकानों को भी नोटिस जारी किया।


सबसे पहले बात करते हैं पारस एस्टेट में अवैध रूप से बनाई जा रही कोठियों की। यहां बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से कोठियों का निर्माण किया जा रहा था। इनमें कुछ कोठियां पूरी तरह बन चुकी हैं जबकि कुछ का निर्माण किया जा रहा है। एटीपी सुखदेव ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ यहां का दौरा किया और अवैध निर्माण करवा रहे बिल्डर को नोटिस जारी किया। बताया जाता है कि पारस एस्टेट में जहां इन कोठियों का निर्माण कराया जा रहा था वह कॉलोनी भी अवैध है।


इसके अलावा तिलक नगर में नाखां वाले बाग के पास अवैध रूप से बनाए गए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले कॉम्प्लेक्स मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन मालिक कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद एटीपी सुखदेव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इस कॉम्प्लेक्स पर डिच चला दी। इसके अलावा बस्ती बावा खेल और रतन नगर में अवैध रूप से बनाई गई 15 दुकानों को नोटिस जारी कर निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त बिना नक्शा पास करवाए दिलबाग स्वीट के दो मंजिल निर्माण के संबंध में भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।


वहीं, गांव गाखल में खुलेआम अवैध कॉलोनी डेवलप की जा रही थी। एटीपी सुखदेव को जब इसका पता चला तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना किया और नोटिस जारी कर उसे भी जवाब देने को कहा है। एटीपी सुखदेव ने बताया कि अगर कॉलोनी अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाएगा तो इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *