पंजाब

18 साल बाद शुरू हुई गुरुद्वारा बीड़ साहिब के सरोवर की कार सेवा

Share now

मनजीत सिंह, तरनतारन
18 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बाबा बूढा साहिब जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बीड़ साहिब के पावन सरोवर की कार सेवा शनिवार को शुरू हो गई। बता दें कि बाबा बुड्ढा साहिब जी को बेटों के दानी के नाम से भी जाना जाता है। यह सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लौंगोवाल की ओर से बाबा कश्मीर सिंह भूरी को सौंपी गई है। इस दौरान गुरुद्वारा बीड़ साहिब में रखे गए अखंड पाठ के भोग डाले गए। बीड़ साहिब के मैनेजर जगजीत सिंह सांघड़ा और अन्य ने बताया कि महान संत बाबा खड़क सिंह जी ने वर्ष 1947 में गुरुद्वारा साहिब में पवित्र सरोवर की खुदाई शुरू करवाई थी। करीब 3 साल की अवधि में वर्ष 1950 में जाकर यह पवित्र सरोवर तैयार हुआ था। सरोवर की लंबाई 230 फुट, चौड़ाई 232 फुट और गहराई 18 फुट है। वर्ष 2019 की कार सेवा की गई थी इसके बाद से कार सेवा नहीं की गई है वर्ष 2018 में दोबारा इसकी कार सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गुरप्रीत सिंह, शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल, बीड़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह, एसजीपीसी सदस्य मनजीत सिंह निर्मल सिंह नौशहरा ढाला और बलविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *