हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की खाली सीटों के लिए  20 तक कर सकते हैं आवेदन 

Share now

कुरुक्षेत्र , ओहरी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिले के लिए ऑनलाईन विंडो एक बार फिर खुल गई है। रिक्त पड़ी सीटों के लिए विद्यार्थी 20 अगस्त तक 600 रूपये फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। 23 अगस्त को विभागों में दाखिले के लिए लिस्ट लगेगी व 24 अगस्त तक विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिला ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय की एकेडमिक शाखा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार टूरिज़्म व होटल मैनेजमेंट विभाग के बीएचएम एंड सीटी पाठ्यक्रम की 7, एमएचएम एंड सीटी की 26, एमटीएम की 37, बीलिब की 4, एमलिब की 29, एमए लोक प्रशासन की 23, एमएससी जियोफिजिक्स की 3, एआईएच की 14, एमए फिलासफी की 7, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरीकल्चर की 8, एमएससी बॉटनी की 1, एमएससी सांख्यिकी की 16, एमटैक अप्लाईड जियोलॉजी की 20, एमएससी फिजिक्स की 7 रिक्त पड़ी सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही एमए जनसंचार की 4, एमएससी जनसंचार की 21, बीए जनसंचार की 4, बीएससी ग्राफिक्स एनिमेशन की 5, बीएससी मल्टीमीडिया की 30, एमए हिंदी की 21, एमए डिफेंस स्टडीज की 15, एमपीए की 2, एमए वोकल एंड इंस्ट्ररूमेंटल की 21, एमए सोशालॉजी की 3, एमएससी क्लोथिंग टैक्सटाईल एंड फैशन डिजाईनिंग की 15, एमएससी ह्यमून डैवलेपमेंट की 5, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स साईंस की 20, एमएससी कम्प्यूटर साईंस साफ्टवेयर की 17, एमए पंजाबी की 14, एमए वूमैन स्टडीज की 10, एमएफए की 20, एमए फाईन आर्टस की 11, एमएस डब्ल्यू की 10, एमए एजुकेशन की 30, एमएड स्पेशल एजुकेशन की 8, एमए संस्कृत की 4, एमएससी कैमिस्ट्री की 2, एमपीईएड की 10, बीपीएड की 4, एमए योगा की 1, पीजी डिप्लोमा इन योगा की 2 खाली सीटों के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *