देश

हरलाखी में मुफ्त चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी

हरलाखी प्रखण्ड के उमगांव स्थिति जीवन धारा हाॅस्पिटल के तत्वावधान में संचालक अब्दुल मन्नान के द्वारा मुफ्त जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।जहां डॉ के•डी• यादव, पटना डाॅ कुनाल आई जी एम एस पटना,डाॅ इमरान अंसारी भूतपुर्व सिनियर रेजिडेन्ट सफदरगंज(न्यू दिल्ली) क्षेत्र के सैकड़ों मरिजों को जांच व परामर्श के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया।दूर दराज से आए इन डॉक्टरों का नाम सुनते ही विभिन्न तरह के बिमारियां से ग्रस्त गरिब मरिजों की भीड़ काफी संख्या मे जूट गई।हाॅस्पिटल के संचालक के द्वारा एक सप्ताह पूर्व से लाॅड स्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे प्रचार प्रसार भी कराई जा रही थी।जानकारी देते हुए डाॅ के डी यादव ने कहा की लोगों को बिमारियां से दूर रहने के लिए अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखनी चाहिए,अपने आसपास गंदगी नहीं रहनी चाहिए,करीब 60 प्रतिशत बिमारियां दूषित वातावरण से ही होती है.लोग स्वच्छ होंगे तभी एक स्वच्छ समाज व स्वच्छ भारत की निर्माण होगी।

मौके पर उक्त अस्पताल मे पहुंचे मरिजों ने इस नेक काम के लिए संचालक अब्दुल मन्नान को साधुवाद दिया।संचालक ने बताया की इस तरह का शिविर लगाकर खुशी महसूस हो रही है इससे लोगों का सेवा करने का मौका मिला है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *