हरलाखी प्रखण्ड के उमगांव स्थिति जीवन धारा हाॅस्पिटल के तत्वावधान में संचालक अब्दुल मन्नान के द्वारा मुफ्त जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।जहां डॉ के•डी• यादव, पटना डाॅ कुनाल आई जी एम एस पटना,डाॅ इमरान अंसारी भूतपुर्व सिनियर रेजिडेन्ट सफदरगंज(न्यू दिल्ली) क्षेत्र के सैकड़ों मरिजों को जांच व परामर्श के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया।दूर दराज से आए इन डॉक्टरों का नाम सुनते ही विभिन्न तरह के बिमारियां से ग्रस्त गरिब मरिजों की भीड़ काफी संख्या मे जूट गई।हाॅस्पिटल के संचालक के द्वारा एक सप्ताह पूर्व से लाॅड स्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे प्रचार प्रसार भी कराई जा रही थी।जानकारी देते हुए डाॅ के डी यादव ने कहा की लोगों को बिमारियां से दूर रहने के लिए अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखनी चाहिए,अपने आसपास गंदगी नहीं रहनी चाहिए,करीब 60 प्रतिशत बिमारियां दूषित वातावरण से ही होती है.लोग स्वच्छ होंगे तभी एक स्वच्छ समाज व स्वच्छ भारत की निर्माण होगी।
मौके पर उक्त अस्पताल मे पहुंचे मरिजों ने इस नेक काम के लिए संचालक अब्दुल मन्नान को साधुवाद दिया।संचालक ने बताया की इस तरह का शिविर लगाकर खुशी महसूस हो रही है इससे लोगों का सेवा करने का मौका मिला है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली महाराष्ट्र में सत्ता के लिए शिवसेना और भाजपा के बीच मचे घमासान में आज एक दिलचस्प मोड़ आ गया है| शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ अपने 30 साल पुराने गठबंधन को तोड़ने जा रही है| इसके लिए सुबह 9:30 बजे एक बैठक बुलाई गई है| वहीं बैठक से लगभग डेढ़ […]
नीरज सिसौदिया, जालंधर आज गांव समराय में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के प्रचार के लिए परगट सिंह, अमरजीत समरा व पार्षद जगदीश राम समराय गांव समराय पहुंचे. वार्ड नंबर 78 के पार्षद जगदीश समराय और स्टेज पर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री व चेयरमैन मार्कफेड सरदार अमरजीत सिंह समरा व उनके साथ केंट हलके […]
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जारी जंग में केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों को 2.02 करोड़ से अधिक N95 मास्क और 1.18 करोड़ से अधिक पीपीई किट मुफ्त वितरित की हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में 6.12 करोड़ से अधिक HCQ टैबलेट वितरित की हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी करते […]