झारखण्ड

अरमो में महिला स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर, 87 महिलाओं की हुई जांंच

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो प्रखंड अंतगर्त अरमो पंचायत सचिवालय में बुधवार को श्री साईं सेवा संस्थान एवं वाईएमसीए बेरमो के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री विशेषज्ञ डॉ. स्वेता शरण द्वारा 87 गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को जांच कर उन्हें कैल्शियम व आयरन दवाइयां दी गई।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेरमो प्रमुख गिरजा देवी एवं स्त्री विशेषज्ञ डॉ. श्वेता शरण, मुखिया मनीराम मांझी व संस्था की सचिव सुषमा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख गिरजा देवी ने कहा की संस्था द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा ,जो कि पहली बार विशेषकर महिलाओं की जागरूकता के साथ उनका स्वास्थ्य जांंच भी किया जा रहा है, उम्मीद है इस संस्था द्वारा आगे भी अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित हो। डॉ. श्वेता शरण ने कहा की पहले सुनहरे 1000 दिन में अगर बच्चों को उचित पोषण मिले एवं उसकी अच्छी देखभाल की जाए, तो बच्चे को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है दो बच्चों के बीच में 3 वर्ष का अंतराल संतुलित आहार का सेवन करने से बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। गर्भवती माता को कम से कम चार एएनसी जांच कराने एवं कैल्शियम एवं आयरन का सेवन करने के साथ उचित पोषण व प्यार भरा तनावमुक्त मौहोल मेंं रहने की सलाह दी। संस्था की सचिव सुषमा कुमारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के कुपोषण को दूर करने तथा पोषण के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित करना है । शिविर में मुखिया मनीराम मांझी व मो. जफर आलम, संजीव किडर ने भी संबोधित किया। यहां पर मुख्य रूप से वाईएमसीए बेरमो के तेज प्रताप यादव, रानू किडर, श्री साईं सेवा संस्थान के एरिक पिंटू, पप्पू चौहान, प्रमोद कुमार, सूरज सिंह, रोमिशा खान, छवि वाला, जितेंद्र चौहान, सही त सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *