हरियाणा

कंटेनमेंट जॉन बनाकर प्रशासन सोया कुंभकरण की नींद

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना पूरे क्षेत्र को कंटेंमेंट जॉन बना दिया गया है व कुछ एरिया को बफर जोन भी बनाया गया है लेकिन धरातल पर सच्चाई को देखा जाए जगह जगह लगी लोगों की भीड़ पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही हैं ।वही प्रशासन की अनदेखी को भी उजागर कर रही है ।हालात यह हैं बैंकों के सामने लगी भीड़ व परिसद के ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे काम सोहना को एक बड़े खतरे में डाल सकते हैं । इसके विपरीत प्रशासन ने सोहना को कंटेंमेंट जॉन बनाकर दुकानों को बंद करा इतिश्री कर दी है। लेकिन इसके विपरीत पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है
सोहना में कई नो जगह गहलोत विहार, जावेद कॉलोनी ,पहाड़ कॉलोनी ,नट कॉलोनी, आईटीआई कॉलोनी ,रायपुर ,शिव कुंड, ठाकुर वाड़ा ,को कंटेनमेंट जॉन में रखा गया है । बालूदा ,सांप की नंगली ,सोहना ढाणी, मोहम्मदपुर गुर्जर ,व पहाड़ी एरिया को बफर जोन बनाया गया है इसीके चलते प्रशासन ने समस्त बाजार को बंद करवा रखा है
बैंकों के सामने लगी भीड़
कंटेंटमेंट जॉन होने के बावजूद सोहना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है बैंकों के सामने लगी भीड़ यह एक बड़ा उदाहरण है के यहां पर ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है वही आम पब्लिक भी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही है.
परिषद के ठेकेदार भी उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
आम जनता की बात करें वह तो है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर पर भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोहना में डिफेंस कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा रोड का काम एक बड़ा उदाहरण है ।जहां पर किसी भी मजदूर ने मास्क नहीं लगा रखा ।वही काफी संख्या में एकजुट होकर मजदूर काम कर रहे हैं ।हैरानी की बात यह है डिफेंस कॉलोनी के पास बफर जोन व कंटेंटमेंट जॉनहै।

सोहना में बिगड़ सकते हैं हालात

सोहना की सब्जी मंडी व बैंकों के सामने लगी भीड़ अगर इसी तरह चलती रही तो वह दिन दूर नहीं के सोहना को सोशल डिस्टेंस की लापरवाही बड़ी मुसीबत में डाल सकती है
एसीपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते प्रशासन पूरी तरह से सख्ती कर रहा है। लेकिन कुछ लोग हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे जिन पर पुलिस लगाम लगा रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *