दिल्ली

चांदनी महल को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाए : मो. नईम

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
लोगों की समझदारी और छत्ता लाल मियां रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से चांदनी महल इलाके में पिछले 30 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. ऐसे में एसोसिएशन की ओर से डीएम को पत्र लिखकर चांदनी महल इलाके को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से बाहर रखते हुए लोगों को सहूलियत देने की मांग की गई है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीएम को लिखे गए पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. नईम मलिक व अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि इलाके को दस अप्रैल को हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल किया गया था. इसके बाद से एक माह का समय बीतने के बाद भी यहां कोई भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है. पुलिस ने इलाके के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी सील किए हुए हैं. लोगों को सिर्फ निर्धारित समय में ही जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की इजाजत है. यहां कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हैं. इलाका सील होने के कारण उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. साथ ही इलाके के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब जबकि एक माह से यहां कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है ऐसे में इस इलाके के हालातों का रिव्यू कर इसे हॉटस्पॉट की सूची से बाहर लाकर लोगों को राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने जिलाधिकारी से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *