हरियाणा

एमवीएम सोसाइटी में कुत्तों को लेकर मचा बवाल, थाने तक पहुँचा मामला

Share now

संजय राघव, सोहना
लोगों का सपना होता है कि वह सोसाइटी में लाखों रुपए खर्च करके एक अच्छा सा घर ले जहां पर उन्हें तमाम सुविधाएं मिले लेकिन सोहना दौला मार्ग पर स्थित एमवीएम सोसाइटी में मौजूद लोग आज उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने एवं सोसाइटी में अपना मकान लिया था। लोगों को कहना है कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का जमकर आतंक है ।इन्हीं आवारा कुत्तों की लड़ाई अब सोहना थाने में पहुंच चुकी है जहां पर एमवीएम सोसायटी के दो गुट आमने-सामने आ गए ।लोगों का कहना है कि इन कुत्तों के कारण अब तक 10 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं ।प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उसी को लेकर सोहना थाने में एक शिकायत की गई जिसको लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए वहीं पुलिस से भी सोसायटी के लोगों की झड़प हो गई.

सोसायटी के नागरिक उपेंद्र ने बताया कि करीब 6 महीने से सोसाइटी के अंदर आवारा कुत्तों की भरमार है जिसका खामियाजा सोसायटी में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है ।कुत्ते सोसाइटी के अंदर गंदगी करते हैं वहीं अब तक करीब 10 महिलाओं व बच्चों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं ।इसको लेकर सोसाइटी के लोगों ने सोहना एसडीएम से लेकर आला अधिकारियों तक शिकायत की लेकिन इस पर कोई भी अमल नहीं किया गया ।

इसको लेकर सोहना थाने में एक शिकायत की गई शिकायत पर जब पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को बुलाया तो वहां पर पुलिस से भी सोसायटी के लोगों की झड़प हो गई ।लोगों का आरोप है कि उनकी प्रशासन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा वही सोसायटी मैनेजमेंट को भी शिकायत के बावजूद वह भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी में मकान सुविधाओं के लिए लिया था लेकिन आज वह उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने यहां पर अपना मकान खरीदा था ।महिलाओं का कहना है कि कई गर्भवती महिलाओं को भी कुत्तों ने काट लिया जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग इन कुत्तों के पक्ष में आकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन से उनकी मांग है कि इन सभी कुत्तों को एक सही स्थान पर पहुंचाया जाए
इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों की शिकायत पुलिस को मिली हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *