नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी से 124 शहर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मो. कलीमुद्दीन पिछले कई महीनों से विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न मोहल्लों में जाकर बैठकें कर रहे थे. बैठकों के इस दौर के बाद अब वह वोट बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज बिहार कला में कैंप लगाकर वोट बनवाने का काम शुरू कर दिया है.
कलीमुद्दीन ने बताया कि महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के निर्देश पर वोट भी बढ़ाएंगे, बूथ भी जिताएंगे अभियान के तहत 124 शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में कैंप लगाकर वोट बनवाए जाएंगे. इसी कड़ी में पहले पीरबहोड़ा में कैंप लगाया गया था और आज बिहार कला में कैंप लगाकर नए वोट बनवाने का काम किया गया. कलीमुद्दीन ने कहा कि वह न सिर्फ वोट बढ़ाने का काम करेंगे बल्कि समाजवादी पार्टी को हर बूथ से जीत दिलाने का भी पूरा प्रयास करेंगे.
इस दौरान जमील अहमद, बिलाल खान, दीप्ति पांडेय, करण सिंह, शोएब शेख, अरशद अली, जफरुद्दीन, लालू, मुन्ना शेख तौकीर, राहुल यादव, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
Facebook Comments